गाजीपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त लाभार्थी के बैंक खाते में भिजवाने के लिए लाभार्थी से रोजगार सेवक द्वारा रिश्वत मांगना काफी भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार भांवरकोल विकासखंड के लोचाइन गांव निवासी रोजगार सेवक वीर बहादुर राम ने लाभार्थी के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त भिजवाने के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर फोन कर रिश्वत की मांग की थी। लाभार्थी ने रोजगार सेवक और अपनी वार्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल आडियो का मामला जब जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने रोजगार सेवक के खिलाफ जांच का आदेश दिया। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर रोजगार सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।लोचाइन गांव के रहने वाले रोजगार सेवक पीएम आवास का पैसा अकाउंट मे भिजवाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे लाभार्थी ने रोजगार सेवक और अपनी वार्ता का ऑडियो वायरल कर दिया था। इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष भांवरकोल ने बताया है कि आरोपी रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech