गाजीपुर- रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी अशोक कुमार सिंह प्रयागराज में मकान बनवा कर रहते हैं।उनका बेटा आशुतोष कुमार सिंह जो सेना में हवलदार के पद पर उधम सिंह नगर में तैनात था पिछले 2 महीने से वह छुट्टी पर परिवार के साथ प्रयागराज में रहता था। शुक्रवार को आशुतोष को ड्यूटी पर लौटना था । रात में आशुतोष घर से टहलने निकला उसके थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात महिला का फोन आशुतोष की पत्नी पर आया, उस महिला ने बताया कि आशुतोष सिंह जख्मी हालत में नीम सराय मैदान में पड़े हैं तथा वही उनकी कार भी खड़ी है। अज्ञात महिला के फोन पर रोते बिलखते परिजन नीम सराय मैदान पर पहुंचे तो वहां फौजी को घायल अवस्था में देखा। आननफानन मे परिजन उसे हास्पिटल लेकर गये।चिकित्सालय मे डाक्टरों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। पीडित परिवार के तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे जूटी हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत फौजी के सर को ईट पत्थर से बेरहमी पुर्वक कुचला गया था।पुलिस के अनुसार हत्या के कारण का वास्तविक खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के वाद ही होगा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech