गाजीपुर- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 16 फरवरी की सुबह हवाई जहाज से दिल्ली से बाबतपुर वाराणसी हवाई अड्डा पर आएंगे और सड़क मार्ग से 9:45 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आकर विश्राम करेंगे।निरीक्षण गृह मे कुछ देर विश्राम करने के बाद 11:00 बजे करण्डा विकास खंड के करैला सहेडी़ गांव में 11:00 बजे पहुंचेंगे।यहां पंहुच कर यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय शेरपुरिया की ओर से आयोजित सेंटर फॉर एक्सलेंस संस्थान के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा उक्त अवसर पर एक लघु फिल्म” नई दिशा ” के विमोचन समारोह में भी भाग लेंगे। इसके बाद 2:00 बजे नई दिल्ली वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे।इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक,दिल्ली प्रदेश के पुर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी तथा भोजपुरी लोकगीत गायक व अभिनेता पवन सिंह भी शामिल होंगे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech