गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर-बाराचवर मार्ग पर स्थित पातेपुर चौराहे के पास चार पहिया वाहन के धक्के से अफलेपुर उर्फ माहुवारी गांव पंचायत के मोहब्बतपुर गांव निवासी सुभाष राम आयु 50 वर्ष पुत्र अविलास राम बुरी तरह से घायल हो गए।सुचना मिलते ही परिजन उन्हें आनन-फानन में बाराचवर सीएससी पर ले गए।सुबास राम की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बेहतर उपचार हेतु मऊ अस्पताल ले गए लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कोई सामान लाने के लिए साइकिल से लट्टू डीह गया था, वापसी में वह चौराहे पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के 1 पुत्र एवं 5 पुत्रियां हैं,जिसमें तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है और बाकी पढ़ाई कर रहे हैं।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech