गाजीपुर-बाराचवर इलाके में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी ओरिएंटल कंपनी द्वारा बाराचवर-गांधीनगर मार्ग को 1 सप्ताह से अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इसकी वजह से ब्लॉक मुख्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंडित श्याम राज तिवारी ने इस समस्या से उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश गुप्ता को अवगत कराया। उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद इस समस्या की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे और ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारियों से बात किया।एसडीएम ने निर्माणाधीन पुल से सटे अतिरिक्त 15 फीट का रास्ता बनवाकर आवागमन चालू कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, विजय नारायण शर्मा ,रविंद्र यादव ,नंदलाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech