गाजीपुर- भांवरकोल थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में हैवान पति भरत गोंड द्वारा गला दबाकर अपनी पत्नी तेतरी देवी आयु 26 वर्ष की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।ससुराल के लोगों द्वारा तेतरी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों को बेटी का शव मड़ई में पड़ा मिला। यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भांवरकोल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने शव को कब्जे में ले लिया तथा हत्या की सूचना से उच्चधिकारियों को अवगत कराया।इस मामले में मृतका के पिता शिव प्रसाद गोड़ की तहरीर पर पुलिस ने पति भरत, देवर लक्ष्मण, ससुर शिव गोविंद तथा सास मनकी देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के बाबत जानकारी ली। उन्होंने मौजूद मातहतों को मामले की अविलंब जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के बदौली गांव निवासी शिवप्रसाद गोड़ ने अपनी बेटी के तेतरी की शादी वर्ष 2012 में सलारपुर निवासी शिव गोविंद गोड़ के बेटे भरत से धूमधाम से की थी। आए दिन ससुरालियों द्वारा तेतरी के साथ मारपीट करते रहते थे। आज उसका शव घर मड़हे में पड़ा मिला।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है ,मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech