गाजीपुर -प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दो होनहार युवकों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2019 में अच्छी रैंक लाकर एसडीएम के पद को प्राप्त किया है। प्रथम सूचना के अनुसार देवकली विकासखंड के शिवदासीचक (बासूचक) निवासी अखिलेश यादव ने 19 रैंक हासिल कर एसडीएम के पद को प्राप्त किया है। अखिलेश के पिता सिंचाई विभाग के पूर्व एसडीओ राम नगीना सिंह यादव सहित पुरा परिवार अखिलेश के पीसीएस मे चयन से खुश हैं।अखिलेश दिल्ली में रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दूसरी तरफ जखनिया क्षेत्र के भाला खुर्द निवासी अविनाश ने 24 वां रैंक हासिल कर एसडीएम के पद को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है। अविनाश इस चयन से पूर्व सिंचाई विभाग वाराणसी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान वह पीसीएस के परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। अविनाश के पिता रामचंद्र यादव भी शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से 2 वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए हैं। अविनाश ने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech