गाजीपुर -19 फरवरी 2021 को सदर ब्लॉक के चौकियां मस्जिद पर जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी बिल को जब तक वापस नहीं ले लेती है तब तक हम लोग सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे और किसानों का समर्थन जारी रहेगा। प्रदेश सचिव श्री रवि कांत राय जी ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में जंगलराज हो गया है आए दिन अपराध बढ़ रहा है गैस सिलेंडर का दाम बढ़ रहा है और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं सरकार फेल हो गई है। मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका सिंह जी श्री लाल साहब यादव जी श्री राजीव सिंह जी झून्ना शार्मा जी महबूब निशा जी जीउत यादव जी आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलाश कुशवाहा जी ने किया एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री संटू जैदी जी ने किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech