गाजीपुर- नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की उम्मिदवार प्रेमा सिंह ने अपने एक बयान मे कहा है कि ” यदि गाजीपुर नगर मे निवास करने वली जनता जनार्दन ने मुझ पर भरोसा कर चेयरमैन पद सौपा तो मेरा पहला कार्य होगा ,नगर पालिका कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार को जड से समाप्त करना । आगे अपने वयान मे प्रेमा सिह ने कहा कि गाजीपुर मे तमाम इन्टर लाकिंग के लिये सिमेंट की इंट बनाने वाली फैक्टरीयां है लेकिन कमीशन खोरी के कारण नगर पालिका उन्हे रामनगर से मंगाती है। कमीशन खोरी का आलम यह है कि स्ट्रीट लाईट के लिये एल.ई.डी. बल्ब मुल दाम से अधिक चार गुना दाम दे कर खरीदा जाता है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech