गाजीपुर- कल भारत समाचार के जिला संवाददाता आषुतोष त्रिपाठी घुरनबाजार चट्टी पर हुए पीकप और बाईक की आमने-सामने हुई टक्कर मे मृतक 60 वर्षिय बबलू सिंह की मृत्यु के बाबत बाईट लेने गये थे। पत्रकार आषुतोष के द्वारा परिचय देन पर भडक गये और लगे उल्टा सीधा बोलने । एस०डी०एम०के व्यवहार से आहत पत्रकार ने जब सारी बाते अपने पत्रकार मित्रों से बताया तो पत्रकार सुर्यबीर सिह,अनिल उपाध्याय, अनिल कुमार,आषुतोष त्रिपाठी, शशीकांत सिह,कमलेश यादव, अखिलेश यादव, अजय राय, शशिकांत यादव आदि बीसो पत्रकार जिलाधिकारी से मिलकर सदर एस०डी०एम० के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech