25 बीघे की अरहर फसल जल कर राख

गाजीपुर-रेवतीपुर कल्यानपुर ग्राम पंचायत के नरायनपुर मौजा के गंगा किनारे तलहटी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से आधा दर्जन किसानों की 25 बीघे अरहर की फसल राख हो गई। आग की चपेट में आने से खेत में मड़ाई के लिए रखे दो किसानों का सैकड़ों बोझ गेहूं की फसल भी जल गई। आग की विभीषिका की भेंट खेत के आसपास लगी 15 बीघा सरपत भी चढ़ गई। उसकी विकरालता के आगे बुझाने के लिए पहुंचे लोगों की हिम्मत हार जा रही थी। घंटों बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया

Leave a Reply