3 करोड़ का गांजा और ट्रक चालक की कहानी

चन्दौली- एसटीएफ तथा सैय्यदराजा पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की भोर भगवानपुर रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रक पर लदा करीब साढ़े 12 कुंतल गांजा बरामद किया। पुलिस के अनुसार गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ आंकी गई है। गांजा तस्कर गांजा को ट्रक में रखे ड्रम में छिपाकर उड़ीसा से वाराणसी रोहनियां ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक आसिफ व खलासी मोहम्मद सफीक को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है।

लखनऊ एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक धंनजय पांडेय मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा पहुंचे। इस दौरान कोतवाल एसपी सिंह को लेकर मंगलवार की भोर भगवानपुर रेलवे क्रासिंग के समीप नाकेबंदी कर दी। इस दौरान छानबीन के दौरान एक ट्रक में रखे ड्रम के नीचे से दो दर्जन से अधिक गांजा भरा बोरा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक सहित चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया। ट्रक को सीजकर चालक आसिफ मुरादाबाद तथा खलासी मोहम्मद आसिफ अरोरा को एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक धंनजय पांडेय ने बताया कि बरामद गांजा उड़ीसा से रोहनियां वाराणसी भेजा जा रहा था। जहाँ राकेश कुमार नाम के व्यक्ति को डिलेवरी देनी थी। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील चौरसिया, उप निरीक्षक शिवनेत्र सिंह, कास्टेबल सुधीर सिंह, अमित, अफजल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply