30 लाख का ज्वैलरी भरा बैग जीआरपी ने यात्री को सौंपा

चन्दौली – मुगलसराय रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार की देर रात लावारिश ट्राली बैग मिला। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने बैग कब्जे में लेकर प्रभरारी निरीक्षक को सूचना दी। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि लगभग तीन लाख रुपये की ज्वेलरी व अन्य सामान है। जीआरपी कोतवाल के काफी प्रयास के बाद बैग को यात्री के हवाले किया गया। बैग पाकर यात्री काफी खुश नजर आश। झारखंड प्रांत के चतरा जिला आटमपुर गांव की निवासनी सुभाष पांडेय पत्नी प्रिया व भतीजा के साथ रविवार की देर रात मुगलसराय स्टेशन परिसर में पहुंचे। इस दौरान उनका ट्राली बैग स्टेशन परिसर में छुट गया। यात्री परिवार सहित स्टेशन पर चला गया। वही लावारिश बैग की सूचना पर जीआरपी के जवान बैग कब्जे में लेकर थाने पर रख दिये। इधर बैग में काफी मात्रा में ज्वेलरी होने के कारण यात्री परिसर सहित अन्य जगहों पर बैग की तलाश करता रहा। काफी खोजबीन के बाद सोमवार की दोपहर जीआरपी थाने पहुंचा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक काफी पूछताछ के बाद ट्राली बैग यात्री के हवाले कर दिए। ट्राली बैग मिलने पर यात्री काफी खुश नजर आया। वही जवानों को इनाम देने की पेशकेस की। लेकिन जीआरपी इंकार कर दी। जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि बैग यात्री को सौंप दिया गया।

Leave a Reply