4 दिन से बन्द है जमानियाँ -गाजीपुर मार्ग

गाजीपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 , जमानियाँ को गाजीपुर से जोडने वाला मार्ग
चार दिन से बन्द पडा है । 27 जूलाई को बालू लदा ओबर लोड ट्रक जमानियाँ से गाजीपुर की तरफ आ रहा था , खाँवपुरा के पास सडक मे बने गड्ढे मे पानी भरा था , जिसके कारण ट्रक ड्राइवर को गड्ढे की गहराई का अनुमान नही लगा पाया और जैसे ही ट्रक गड्ढे मे उतरा ,ट्रक पलट गया। चार दिन से पलटे ट्रक के कारण दोनो तरफ ट्रकों का लम्बा जाम लगा हुआ है। कैविनेट मंत्री लखनऊ मे है और गाजीपुर जनपद के अधिकारी मातृ-शिशु कल्याण दिवस मना रहे है।