40 बच्चे मरते-मरते बच गये,जखनियाँ मे

image

गाजीपुर- बेसिक शिक्षा विभाग जहाँ कमीशन दिये बिना भवन निर्माण का ठेका नही मिलता है। जखनियाँ के कृतसिंह पुर गाँव मे 2004-2005 मे लाखो की लागत से बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा भूकम्प रोधी चार कमरो का निर्माण कराया गया था । कल बारिश होने के कारण 12 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दिया गया। बच्चे विद्यालय से मात्र 100 मीटर ही दुर गये होगे कि विद्यालय भवन भरभरा कर बैठ गया ।भवन गिरने की आवाज सुन कर बच्चे चिल्ला ते हुए घर की तरफ भागने लगे।

Leave a Reply