42 हजार ने छोडा विज्ञान की परीक्षा

गाजीपुर- माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को सुबह हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। वही शाम की पाली में रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्न की परीक्षा हुई। इस दौरान हाई स्कूल में 42000 हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर सचल दस्ते पूरी तरह से अलर्ट रहे। लेकिन नकल माफिया भी सीसीटीवी कैमरे को मात देकर नकल कराते रहे हैं । उधर विज्ञान की परीक्षा के साथ ही हाईस्कूल के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा संपन्न हो गई । इसको लेकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply