50 हजार का ईनामियां पुलिस मुठभेड़ में ढेर
आजमगढ़- प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर नियंत्रण का प्रदेश पुलिस के अभियान में आजमगढ़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ दी। सोमवार की सुबह जहानागंज थाने के चक्रपानपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश पासी मार गिराया गया। जबकि उसका एक अन्य साथी भी फायरिंग में घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमे बदमाशों की गोली लगने से एसओजी का एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश चिरैयाकोट से होते हुए जहानांगज थाने के अंगूठा गोपालपुर में किसी की हत्या करने के लिए आ रहे हैं। इस पर एसओजी टीम के साथ ही जहानांगज थाने की पुलिस फोर्स शेरपुर गांव के पास से बदमाशों के पीछे लग गयी। अंगूठा गोपालपुर के पास पहुंचते ही पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इतने में पुलिस ने घेराबंदी कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बदमाश को मार गिराया। जबकि भाग रहा एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान बदमाशों की ओर से चली गोली से एसओजी का सिपाही शनि कुमार भी घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मारा गया बदमाश राकेश पासी मेहनगर के गोपालपुर गांव का निवासी था। राकेश के उपर लूट, हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह कुख्यात श्यामबाबू पासी गैंग का सक्रिय सदस्य था। दूसरा घायल बदमाश पप्पू पासवान पुत्र रामलाल मऊ जिले के चिरैयाकोट का निवासी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया राकेश पासी है जो थाना मेहनगर के गोपालपुर गांव का निवासी था। इसके उपर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी मांगने जैसे एक दर्जन से उपर संगीन मामले आजमगढ़ व आसपास के जिलों में दर्ज हैं। इसके उपर पुलिस विभाग की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित था।