गाजीपुर- हप्तों प्रचार करने के बाद गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अततः लाईफ लाईन नामक चलता फिरता चिकित्सालय आ कर खडा हो ही गया। गांव के मरीजों की लम्बी कतार तो लगी है लेकिन योग्य चिकित्सकों का अभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एक आधा को छोड दिया जाय तो बाकी सब डा०रामभरोसे ही है। दवा की बात किया जाय तो, जिला चिकित्सालय के दवा स्टोर के ही समकक्ष है। तमाम सामाजिक संगठनों का आरोप है कि मिडिया मे सोहरत बटोरने से अच्छा है कि यहां के सरकारी चिकित्सालय के सुदृढ़ीकरण का जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech