गाजीपुर-प्रति दिन के तरह वह 67 वर्षिय बुजुर्ग घर से खाना खा कर अपने चाय के दुकान पर सोने के लिए चले गये। राजनरायन राम की आसमानीचक उर्फ मानिकचक़ मे चाय की दुकान है। राजनरायन राम बहुत ही सज्जन पुरूष थे उनका किसी से कोई बिबाद भी नही था। राजनरायन राम अपने दुकान के बगल मे बजरंग बली के मन्दिर का निर्माण भी करा रहे थे। सुबह ग्रामिण जब चाय की दुकान पर चाय पीने पंहुचे तो उन्होंने राजनरायन की रक्त से लथपथ लाश को देखा । ग्रामिणों ने इसकी सुचना घर वालो के साथ साथ मुहम्मदाबाद कोतवाली को भी दिया। मृतक की पत्नी राधिका देबी के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भीजवा दिया है। मृतक के दो लडके बाहर प्राईवेट नौकरी करते है।