गाजीपुर- करण्डा विकास खंड के मैनपुर मे आकाशीय बिजली गिरने गिरने से बी.एस.एन.एल. का टावर पुरी तरह से ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों के अनुसार आकाशिय बिजली लगभग 5 मिनट तक रह-रह कर BSNL टावर पर गरज चमक के साथ अटैक करती रही।
बिजली गिरने से जनरेटर और अन्य मसीनो के ध्वस्त होने के कारण मैनपुर ,बक्सा ,मानिकपुर ,कोईरपुरवा ,माहेपुर ब्राम्हणपुरा के हजारों मोबाइल खामोश हो गये है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech