75 वर्षिय बृद्ध की ट्रेन से कट कर मृत्यु
गाजीपुर-बुधवार की सुबह चौरी चौरा एक्सप्रेस से गिरकर 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भटनी निवासी यदुनंदन यादव 75 वर्ष अपने पुत्र के साथ इलाहाबाद से उपचार कराकर लौट रहे थे , इसी बीच जखनिया स्टेशन के पास पिता बाथरूम गए जहां पर पैर फिसलने के कारण ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। बता दें कि उनका पुत्र आर के यादव सेना में जवान है। बताते हैं कि यदुनंदन यादव बाथरूम गए थे जब कुछ देर बाद नहीं लौटे तो उनके पुत्र ने ढूंढना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिले इसी बीच ट्रेन अगले स्टॉप पर जाकर रुकी । तो खोजबीन शुरू हुई इस पर चालक को मेमो के जरिए पता चला कि आउटर सिग्नल पर एक वृद्ध की कटकर मौत हो गई है। आनन-फानन में मौके पर पहुंचा पुत्र पिता के शव को देखकर बिलखने लगा जीआरपी के आने से पहले ही पुत्र अपने पिता के शव को अपने निजी वाहन से लेकर घर चला गया।