गाजीपुर कोतवाली के चंदननगर निवासी राहुल वर्मा की सराफा की दुकान बुजुर्गा चौराहे पर स्थित है। गुरुवार की साम राहुल अपनी दुकान बन्द कर ,अपने चंदननगर आवास पर चले आये । सुवह बगल के दुकान दार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसने देखा कि राहुल की दुकान का ताला टुटा पडा है और सटर कुछ उपर उठा हुआ है। इस पर बगल के दुकानदार ने राहुल को फोन किया। राहुल के पहुचने से पहले वहाँ काफी भीड इक्ठा हो चूकी थी। कीसी ने कोतवाली फोन कर चोरी की सूचना दिया, सूचना मिलने के बाद खुद कोतवाल मौके पर पहुँच कर मौका मुआयना किया। राहुल की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ एफ.आइ.आर. दर्ज कर लिया गया है। राहुल सेठ के अनुसार चोरो ने दुकान से 5 कि.ग्रा. चांदी के जेवर, 50 ग्राम सोने के जेवर और 55 सौ रूपये नकद पर हांथ साफ किया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech