गाजीपुर- कोतवाली पुलिस को रात्रि एक बजे मुखबिर से सूचना मिली की जमानियाँ मोड के पास एक कार मे तीन बदमाश बैठे है और किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सुचना के बाद कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव हमराहीयो के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर दो को धर दबोचा। पकड़े गये बदमाशों के पास तीन किलो गांजा ,दो तमंचा और 27 जूलाई को इलाहाबाद से चुराई गयी एक कार बरामद हुई। चोरों की पहचान गाजीपुर के सिकंदर पुर निवासी अजीत उर्फ कउवा ,अशोक उर्फ पिन्टु भीताडी थाना लोहता वाराणसी के रूप मे हुई।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech