80 लाख का सोना उच्चकों ने उडाया

416

वाराणसी – चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा में शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे सराफा कारोबारी गोपाल जी सेठ का सोने से भरा बैग ने बदमाशों ने स्कूटी के डिग्गी से उड़ा दिया। बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। बैग में 80 लाख रुपये कीमत का 3.4 किलो कच्चा सोना रखा हुआ था। गोपाल की तहरीर पर चौक थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। वहीं घटना की जानकारी होने पर एडीजी पीवी रामाशास्त्री थाने पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने एसएसपी आनन्द कुलकर्णी व एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह को जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।

गोपाल जी सेठ ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह 5.20 बजे कर्मचारी संदीप के साथ स्कूटी से कर्णघंटा स्थित गोदाम पहुंचे। इसके बाद दोनों लोग दुकान का शटर खोलकर अन्दर गए। वहीं स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद जब वह बाहर आए तो देखा कि स्कूटी की डिग्गी खुली हुई है और 3.4 किलो कच्चा सोना से भरा बैग गायब है। इसके बाद दौड़कर गली से बाहर देखा तो कोई भी नहीं दिखा। पूरे घटनाक्रम की सूचना उन्होंने चौक थाने में जाकर दी।

उधर सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें घटना के दौरान तीन लोग हेलमेट पहने दिखे। एक गली के बाहर लोगों पर नजर रख रहा था, दूसरा के दूसरे साइड में था। वहीं तीसरे ने डिग्गी का लॉक खोलकर बैग निकाला। एसएसपी ने बताया कि खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत कई टीम लगा दी गई है। एक दर्जन सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही तीनों बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries