गाजीपुर- मंगलवार को जेल से रिहा क्षात्रनेता अमरजीत यादव के समर्थकों ने वाहनों और सैकड़ो क्षात्रो के काफिले के साथ जलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट ,स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय ,पीरनगर व गोरावाजार होते हुए पी.जी.कालेज तक जलूस निकाला । पी.जी. कालेज पहुँचने पर प्राचार्य और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारावाजी किया।
जिला मे धारा 144 लागू है, धारा 144 के उलंघन के आरोप मे क्षात्र नेता अमरजीत यादव, पुर्व अध्यक्ष राकेश यादव व क्षात्र नेता गुड्डू यादव सहित 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ ,सदर कोतवाली मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech