9 अगस्त को लखनऊ मे आंगनबाडी कार्यकर्त्रीयो का होगा विशाल धरना-प्रदर्शन

लखनऊ- करण्डा विकास खंड की आंगनबाडी कार्यकर्तीयों की एक बैठक जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिह (पुनीत) के अध्यक्षता मे कल 5 अगस्त को करण्डा ब्लॉक पर सम्पन्न हुई। वैठक को सम्वोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा सिह ने कहा कि ” हम से पीछे मानदेय पर न्यूक्त हुए शिक्षामित्र अपने एकता के बल पर आज स्थाई नौकरी के साथ रू ०35 हजार महीना बेतन ले रहे है ” । करण्डा ब्लॉक अध्यक्ष सीता सिह ने कहा कि ” मात्र 3 घंटे की नौकरी करने वाले ग्रामीण पोस्टमास्टर 10 हजार का मानदेय ले रहे है और हमे क्या मिलता है मात्र 3 हजार रुपया ? अब हम इस अन्याय को नहीं सहेंगे। बैठक मे दीपाली सिह,रम्भा देबी,प्रमिला यादव,शीला, उमा,ललिता, करुणा, सोमावती आदि सैकड़ो कार्यकर्तीया बैठक मे उपस्थित थी।