9 अगस्त को लखनऊ मे आंगनबाडी कार्यकर्त्रीयो का होगा विशाल धरना-प्रदर्शन

911

image

लखनऊ- करण्डा विकास खंड की आंगनबाडी कार्यकर्तीयों की एक बैठक जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिह (पुनीत) के अध्यक्षता मे कल  5 अगस्त को करण्डा ब्लॉक पर सम्पन्न हुई। वैठक को सम्वोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा सिह ने कहा कि ” हम से पीछे मानदेय पर न्यूक्त हुए शिक्षामित्र अपने एकता के बल पर आज स्थाई नौकरी के साथ रू ०35 हजार महीना बेतन ले रहे है ” । करण्डा ब्लॉक अध्यक्ष सीता सिह ने कहा कि ” मात्र 3 घंटे की नौकरी करने वाले ग्रामीण पोस्टमास्टर 10 हजार का मानदेय ले रहे है और हमे क्या मिलता है मात्र 3 हजार रुपया ? अब हम इस अन्याय को नहीं सहेंगे। बैठक मे दीपाली सिह,रम्भा देबी,प्रमिला यादव,शीला, उमा,ललिता, करुणा, सोमावती आदि सैकड़ो कार्यकर्तीया बैठक मे उपस्थित थी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries