गाजीपुर- उत्तर प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के द्वारा ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कढ़ाई के चलते अब तक गाजीपुर जनपद के 50000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।इसी तरह बलिया में कढ़ाई के चलते अब तक 36754 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश के आंकड़ों को देखा जाए तो पहले ही दिन 175000 परीक्षार्थियों ने पूरे उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड दिया था। परीक्षा तिथि से लेकर आज तक देखा जाए तो लगभग ढाई लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दिया है ।सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज योगीराज में नकल बिहीन परीक्ष संपन्न हो रही है ,लेकिन 2022 के बाद यदि सत्ता बदलती है तो, फिर उत्तर प्रदेश में नकल माफिया हावी हो जाएंगे ,और उस समय के परीक्षार्थियों की मेरिट 60 %, 70 % , 80 %, 85 %, 90 % तक होगी। कढ़ाई के कारण इन 5 सालों में जिन हाईस्कूल व इन्टर के परीक्षार्थियों के प्राप्तांक 45 %, 50 % , 55 %, 60 % होगें , क्या वह भविष्य में माननीय उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ जी की को मांफ करेगें। एक सरकार आती है तो नकल विहीन परीक्षा कराने की घोषणा करती है , दूसरी सरकार आती है तो उस के शासनकाल में नकल की गंगा बहती है । इन दोनों के बीच में परीक्षार्थी ही पीसता है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech