गाजीपुर- सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का यह गाना , आज भी चरितार्थ हो रहा है कि, उमर अईसने ह कि बहक जाला केहू, इसी को चरितार्थ करते हुए हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया में पढ़ने वाली एक छात्रा प्रतिदिन स्कूटी से महाविद्यालय में पढ़ने आती है । और उसी महाविद्यालय में पढ़ने वाले दो युवा सनी सिंह पुत्र संजय सिंह जनपद चंदौली थाना कंदवा ग्राम जलालपुर निवासी तथा जमानिया स्टेशन बाजार के बजरंग नगर कॉलोनी निवासी राहुल सिंह पुत्र अशोक सिंह आए दिन, छात्रा से छेड़खानी करते थे । कल शनिवार को इन दोनों युवकों ने छात्रा के स्कूटी की हवा निकाल दी, छात्रा को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने उत्तर प्रदेश 100 नंबर पर डायल किया । पुलिस जब वहां पहुंची तो, छात्रा ने दोनों छात्रों की लिखित शिकायत पुलिस कर दिया । पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर दफा 151 के तहत चालान कर दिया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech