गाजीपुर सदर राजेश के लिये गौतम ने ताकत झोंका

गाजीपुर सदर सीट को विधान सभा चूनाव मे समाज वादी पार्टी के पक्ष मे करने के लिए पुर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश के सचिव डा० राजकुमार सिह गौतम ने अपनी पुरी ताकत लगा रख्खा है। सुबह 9 बजे अपने समर्थको और सहयोगियों के साथ विधान सभा क्षेत्र मे निकल जाना और देर रात 10 बजे अपने गोराबाजर गाजीपुर स्थिति आवास पर वापस आना इस बात कि गवाही देता है। कल 27 फरवरी को कुर्था , भटौली ,मोतीबाजार , मैनपुर, तिवारी पुर ,लिलापुर , मेदनीपुर,सिकंदर पुर ,बडसरां और  आरी पहाडपुर  आदि गाँवो मे सघन जनसंपर्क किया। रात्रि 9 बजे तुलसीया के पुल के पास सपा सदर उम्मीदवार राजेश कुशवाहा के साथ जनसभा को संबोधित किया। आज अलीपुर बनगाँव ,बयेपुर देवकली, नन्दगंज मे जनसंपर्क करने के साथ ही डी०ए०वी० ईन्टर कालेज मे आयोजित जनसभा को संबोधित किया। समाचार लिखे जाते समय भी डा०राजकुमार सिह गौतम जनसंपर्क मे लगे हुए थे।

Leave a Reply