ट्रक को ओवर टेक करना ,बना मौत का कारण

गाजीपुर- जमानिया थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार निवासी दिलीप वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा आयु 20 वर्ष की ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में आज जान चली गई । दिलीप वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा स्टेशन बाजार के वार्ड नंबर 20 निवासी युवक अपनी बाइक से बडेसर पुलिया की तरफ जा रहा था, आगे- आगे ट्रक जा रहा था तथा पीछे-पीछे दिलीप जा रहा था। दिलीप वर्मा ने जब ट्रक को ओवरटेक करना चाहा तो दिलीप वर्मा के बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिर पड़ा, जिसके कारण ट्रक का पिछला चक्का दिलीप के बाएं हाथ को कुचल कर काट दिया और दांया हाथ बुरी तरह से कुचल गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया । बीच रास्ते पर तड़पते दिलीप वर्मा को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने दिलीप वर्मा को जमानिया सीएससी मे भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दिलीप वर्मा की मृत्यु हो गई । जमांनिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।