फार्मासिस्ट की पिटाई से स्वास्थ्य कर्मियों मे आक्रोश

गाजीपुर- मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट डा. विजय कुमार श्रीवास्तव को मरीज के परिजनों ने पीट दिया। कारण बना रात के पहर ड्यूटी पर चिकित्सक का तैनात न रहना। फार्मासिस्ट के पिटाई से नाराज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीएमओ डा. जीसी मौर्या से मिला और कार्रवाई की मांग की। सीएमओ ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष से बात कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। फार्मासिस्ट की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Leave a Reply