कहां पकडे गये नकली शराब के तस्कर ?

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के देवल नहर पुलिया के पास से रविवार की देर रात पुलिस ने अवैध रूप से विहार सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा भारी मात्रा में नकली शराब बाम्बे विस्की नाम की मैड इन इन्दौर, मध्य प्रदेश की रैपर लगी 180 एम एल की देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर पहले से भी शराब तस्करी में लिप्त थे। गिरफ्तार तस्करों के पास से टेम्पो के शीट के निचे रखे शराब की 330 शीशी बरामद हुआ है। नकली शराब की पहचान छुपाने के लिए इसमें होलोग्राम और रैपर लगा दिया जाता था।प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टेम्पो में दो तस्कर अवैध देशी शराब लेकर देवल के रास्ते बिहार जा रहे है। आरोपी भदौरा सेवराई के रास्ते से होते आगे की ओर निकलेंगे। सूचना के आधार पर कांस्टेबल अमर यादव, विरेन्द्र कुमार, अवधेश पटेल, रामकृपाल के साथ देर रात देवल नहर पुलिया के समीप घेराबंदी की और जांच अभियान शुरू किया। तभी भदौरा की तरफ से आ रही एक टेम्पो बीआर24 पी -5616 दिखाई दी। दोनों तस्करो को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। बिहार को जा रही टेम्पो से जा रहे ड्राइवर चन्दन राम आयु 25 वर्ष पुत्र लालमुनि राम निवासी ममरेजपुर थाना कोचस जिला रोहतास व साथी प्रदीप कुमार राम आयु 27 वर्ष पुत्र बसावन राम निवासी भदौरा थाना गहमर को रोक कर जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमे से सीट के निचे बने बक्से में रखे शराब की 330 शीशी बरामद हुई। पुलिस ने टेंपो और शराब की शीशी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को पूछताछ के दौरान चन्दन राम ने बताया कि वह दीपक कुमार सिंह पुत्र रामबिलास सिंह निवासी गहमर पट्टी खेमन राय से खरीदने के बाद बिहार के कोचस टेम्पों गाड़ी में भरकर नकली शराब यहां लाता है और शराब को अलग -अलग दुकानों पर महंगी दामों पर बेचा करता था। पुलिस ने टेम्पो और नकली शराब को जब्त आबकारी नियम के विभिन्न धाराओं के तहत दोनो को जेल भेज दिया गया है।