पुरूष पुलिस कर्मीयों द्वारा महिला की पीटाई, लोगों में आक्रोश

वलियां – लालगंज पुलिस चौकी पर पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला की पिटाई कर दिए जाने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना शनिवार की देर रात की है, बहुआरा निवासी रामजी की दो शादी हुई है, पहली पत्नी से कोई औलाद नहीं हैं। दूसरी पत्नी पहले पत्नी की छोटी बहन हैं, उससे नौ बच्चे हैं। मनीषा उनमें सबसे बड़ी है, उसकी शादी टेंगरही (पाडेयपुर) में हुई है। वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। वह अपनी छोटी बहन की शादी में गत दिवस मायके आई थी। शनिवार को किसी बात को लेकर रामजी की दोनों पत्िनया आपस में कहासुनी कर लीं। पहली पत्नी पुलिस चौकी में जाकर झगड़ा होने की शिकायत कर दी, पुलिस वाले रामजी के घर पहुंचे और मनीषा के पति से कुछ कहने लगे, मनीषा के पति को कान से कम सुनाई देता है, पुलिस वालों को लगा कि वह जानबूझ कर उनके बातों को अनसुना कर रहा है। जिससे नाराज होकर मनीषा के पति नन्हकू की पुलिस वालों ने दरवाजे पर ही जमकर पिटाई कर दी। साथ ही मनीषा के पिता रामजी, मा प्रभा देवी व पति नन्हकू को पुलिस चौकी घसीट लाई। यह देख उनके पीछे-पीछे मनीषा भी आ गई, जहा अपनी पति का पिटाई होते देख उन्होंने पुलिसकर्मियों के सामने इसका विरोध किया और कहा कि आप लोग चालान कीजिए, घरेलू विवाद में पिटाई क्यों कर रहे हैं। जिससे नाराज पुलिसकर्मियों ने मनीषा की भी पिटाई कर दी। यह सुन बाजार के सैकड़ों लोग पुलिस चौकी के सामने खड़े हो गए। जन दबाव को देखते हुए पुलिस ने सुलह-समझौता कराकर पति रामजी, उनकी दोनों पत्नीयों व दामाद नन्हकू तथा मनीषा को घर भेज दिया। पुलिस के इस कृत्य की सर्वत्र निंदा हो रही है। पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गागुली का ध्यान लालगंज पुलिस के अमानवीय चेहरा की ओर अपेक्षित करते हुए उचित कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।