संचार मंत्री के जनपद में , संचार कर्मी भूख हड़ताल पर

गाजीपुर -संचार राज्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मी तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पूर्व की लंबित मांगों को संचार मंत्री और अधिकारियों द्वारा भुला देने की बात भी कही। बीएसएनल कर्मियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की और शासन को ज्ञापन भेजकर जल्द सुनवाई किए जाने की मांग की।
एसोसिएशन आफ बीएसएनएल यूनियन्स के बैनर तले कर्मचारियों ने 24 जुलाई से भूख हड़ताल शुरू की थी। गुरुवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिला सचिव एसएन सिंह ने कहा कि तीसरे वेतनमान संशोधन को लागू करने के लिए भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि संचार मंत्री के बार-बार आश्वासन के बाद भी दूरसंचार विभाग द्वारा वेतन में संशोधन नहीं दिया जा रहा है, जो कि एक जुलाई 2017 से देना था। इसके अलावे अन्य तीन मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। मांगों में पेंशन योगदान में सरकारी नियम लागू करने, बीएसएनएल को फॉर जी स्पेक्ट्रम देने, बीएसएनएल के पेशनरों का पेंशन संशोधन करने शामिल है। भूख हड़ताल में जिला सचिव एनएफटीई उमाशंकर प्रजापति, जिला सचिव एसएनईए नफीस अहमद, मंडल अभियंता वीके सिंह, आतिश श्रीवास्तव, न राधेश्याम राम, सुरेश राम, एसपीएस यादव, राकेश मौर्य, आरएस चौहान, संजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply