पडोसी भतीजे नें बलात्कार के बाद किया हत्या

वाराणसी-चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर 40 वर्षीय महिला की हत्या उसके पडोसी भतीजे ने दुष्कर्म करने के बाद की थी । शनिवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त कुदाल और कपड़ा बरामद कर लिया।
पुलिस लाइन में एसपीआरए अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शक के आधार पर गिरफ्तार पड़ोसी 20 वर्षीय युवक प्रदीप निषाद से जब कडाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने इकबालिया बयान में उसने कहा कि वह गांव में लक्ष्मी गणेश पूजा में शामिल होने जा रहा था तो महिला को नहाते देख नियत फिसल गई। मैंने पहले भी उसे कई बार नहाते देखा था, जैसे वह कमरे में गई पीछे से मैं भी घुस गया और जबरदस्ती करने लगा। उसके चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला दूसरों को बताने की चेतावनी देने लगी तो गुस्से में आकर मैंने पास में रखे कुदाल से वार कर दिया। छह-सात बार वार किए जाने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह खून से सना कपड़ा पहन कर अपने घर गया और कपड़ा बदल दिया इसके बाद गांव में जाकर उसने महिला के पति को हत्या किए जाने की सूचना दी।
सीओ पिंडरा सुरेंद्रनाथ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है ।हत्या में प्रयुक्त बिना वेट का एक कुदाल, खून से सना पेंट शर्ट, घटनास्थल से खून से सना अन्य कपड़ा बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चौबेपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह एसआई प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी ,विनीत कुमार गौतम, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार यादव ,सत्यप्रकाश तिवारी, विमल कुमार पांडे, श्रीकांत यादव शामिल है ।