गाजीपुर में शस्त्र लाइसेंस के आवेदन फार्म को लेकर इतनी गोपनीयता क्यो ?

गाजीपुर -असलहा का लाइसेंस लेने के लिए हजारों लोग जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर जिला सचिवालय तक का चक्कर आए दिन लगा रहे हैं। लेकिन हैरान-परेशान लोगों को शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र नहीं मिल पा रहा है । शस्त्र लाइसेंस के दलाल भी लाइसेंस चाहने वालों को कभी कहते हैं कि जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दीजिए तो कभी करते हैं कि किसी मंत्री/विधायक से फोन करवाइए। सच्चाई क्या है ? यह तो रामजानें लेकिन गाजीपुर के अलावा अन्य जनपदों में शस्त्र लाइसेंस के आवेदन खुलेआम मिल रहे हैं। अपुष्ट खबरों के अनुसार गाजीपुर में भी माननीयों के पैरवी के बाद 9 लोगों को शस्त्र लाइसेंस का आवेदन पत्र मिला हुआ है ।शस्त्र लाइसेंस के आवेदन फार्म को लेकर इतनी गोपनीयता गाजीपुर जनपद में पहली बार दिखाई दे रही ,ऐसी गोपनीयता कभी नहीं रही है। हाईकोर्ट की रोक के बाद प्रदेश सरकार ने शस्त्र लाइसेंस के लिए हप्तों पहले ही गाइडलाइन जारी कर चूकी है।

Leave a Reply