पीएम मोदी 29 को गाजीपुर को दे सकते है यह सारी सौगात

गाजीपुर -29 दिसंबर को गाजीपुर जनपद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। अगर अंदरूनी खबरों पर भरोसा किया जाए तो उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंदगंज चीनी मिल के चालू होने की घोषणा करके जनपद के किसानों और बेरोजगार नौजवानों को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं ।अंदर खाने जो चर्चा चल रही है उसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तथा नंदगंज चीनी मिल को दोबारा चालू होने की भी घोषणा करने़ के साथ दुल्लापुर में रेलवे वैगन फैक्ट्री के शुभारंभ का शिलान्यास कर सकते हैं ।वैसे देश की कई जानी- मानी कंपनियां गाजीपुर में रोजगार मेले का भी आयोजन करने जा रही हैं। रोजगार मेला आयोजित करने के लिए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर को चिन्हित किया गया है। गाजीपुर के सांसद तथा रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के विकास कार्य का लोहा सभी लोग मानते हैं ,लेकिन रेल राज्य मंत्री के कार्यकाल का सबसे कमजोर पहलू रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम रहना था। 29 दिसंबर को गाजीपुर मे प्रधानमंत्री की उपस्थिति रेल व संचार राज्य मंत्री के इसी कमजोर पहलू को मजबूत करने़ का काम करेगा। वैसे 29 दिसंबर का बडी बेसब्री इन्तजार समर्थकों सहित विरोधियों को भी है।