72 मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार

गाजीपुर-दिलदारनगर जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से मंगलवार की रात चोरों के गिरोह के दो बदमाशों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से चोरी के 72 मोबाइल फोन और 12 हजार नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद उन्हें अगले दिन जेल भेज दिया गया।जीआरपी चौकी प्रभारी डीपी यादव रात के पहर स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी निगाह प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर खड़े दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी। उन्होंने बुलाया तो दोनों भागने लगे। आशंका पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया गया। तलाशी ली गई तो उनके पास से उक्त बरामदगी हुई। ज्यादा मात्रा में मोबाइल फोन मिलने पर उन्हें शक हुआ और चौकी लाकर दोनों से पूछताछ शुरू की गई। शुरू में दोनों सज्जाद अंसारी निवासी तीन पहाड़ जिला साहेबगंज, झारखंड तथा विनोद माली निवासी चौसा जनपद बक्सर विहार नामक बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर टूट गए और चोरी की बात कबूल की कि उन्होंने ट्रेन, स्टेशन, रोडवेज आदि जगहों से यात्रियों के मोबाइल फोन चुराए हैं। दोनों इन्हें बेचने बेचने जा रहे थे कि हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस नें जेल भेंज दिया।