और यह बात बताना भूल गया निरहुआ-गाजीपुर टुडे

आजमगढ़-पुर्वांचल की वाराणसी, आजमगढ़, चन्दौली और गाजीपुर की लोकसभा सभा सीट पर सबकी नजर है।देश,प्रदेश और दुनिया भर की मिडिया और खुफिया इन सीटों की पल-पल जायजा लेने मे लगी हुई है।आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सोमवार को एक बार फिर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने रिक्शा चलाते हुए 20 अप्रैल को पर्चा दाखिल किया था लेकिन मुंबई में दर्ज एक एनसीआर का जिक्र अपने नामांकन पत्र में करनेा भूल गए थे। ऐसे में उन्होंने दोबारा दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका मुकाबला यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से है। अखिलेश भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।