अब गाजीपुर की जनता जातिवाद को त्याग कर विकासवाद को चुंनेगी-मनोज सिन्हा

गाजीपुर -भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व गाजीपुर के सांसद एवं रेलवे व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के०बालाजी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार के साथ जमानियां विधायक सुनीता सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल,भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, सहित उनके हजारों समर्थकों का हुजूम चल रहा था। हजारों लोगों का जुलूस पुलिस बैरिकेडिंग और आचार संहिता से बेपरवाह जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ऑफिस के मध्य स्थित तिराहे पर उपस्थित होकर भाजपा ,मोदी और मनोज सिन्हा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की ।इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अतिक अहमद राईनी से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि गाजीपुर के इतिहास में तमाम सीएम और पीएम आए लेकिन किसी के लिए इंटरमीडिएट कॉलेजों को बंद नहीं किया गया ,यह पहला अवसर है जब जनपद के तमाम इंटरमीडिएट कॉलेजों को 10:30 बजे के लगभग बंद कर दिया गया। लंका के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा मोदी सरकार के द्वारा पाकिस्तान पर किये गये हवाई हमले से बुआ,बबुआ सहित कांग्रेस के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है। पाकिस्तान यदि हिन्दुस्तान पर गोली दागेगा तो हिन्दुस्तान उसका जबाब बंम से देगा। अपने समर्थकों के भीड़ से गदगद नामांकन के बाद सांसद मनोज सिन्हा ने कहा कि जातिवाद के चक्कर में गाजीपुर जनपद कई दशकों तक पिछड़ा रहा अब गाजीपुर की जनता जातिवाद को त्यागकर विकासवाद को चुनकर जातिवाद और भ्रष्टाचारवाद को बढावा देने वालों को करारा जवाब देगी। आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री वी.के.सिंह, शिवप्रकाश शुक्ला, सांसद हरिनारायण राजभर, जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, बिरेन्द्र सिंह मस्त, एमएलसी चेतनारायण सिंह, विधायक शुशील सिंह आदि लोग उपस्थित थे। सभा का संचालन प्रभुनाथ चौहान ने किया तथा दो सेटों में नामांकन प्रस्तुत हुआ। नामांकन जलूस लंका, सकलेनाबाद,मिश्र बाजार, महुआबाग होते हुए कचहरी पंहुचा।

Leave a Reply