गाजीपुर- आज जय राजभर की भी मौत हो गयी-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के अमेदा गांव निवासी अभिषेक राजभर आयु 22 वर्ष पुत्र चन्द्रशेखर राजभर पड़ोसी जय राजभर के साथ करमपुर किसी कार्यवस बाइक से गया था। करमपुर से काम निपटा कर देर साम दोनों युवक वाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान करीब 7:15 बजे अमेदा गांव के सामने ही अमेदा मोड़ पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई ।गंभीर रूप से घायल होने से बाइक सवार अभिषेक राजभर की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि गंभीर रूप से घायल जय राजभर को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।इस दुर्घटना में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खाई में पलट गया और चालक फरार हो गया ।दुर्घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पिकअप में आग लगा दी ।आज इलाज के दौरान जय राजभर की भी मौत हो गई।

Leave a Reply