गाजीपुर-परिजनों की डा़ट इतनी नागवार कि . . .

गाजीपुर -खानपुर थाना क्षेत्र के भुंवरपुर ग्राम में एक परिवार में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब परिजनों को पता चला कि उनके परिवार की नव विवाहित बेटी पूजा आयु 21वर्ष ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। युवती के परिजन युवती से किसी बात पर इतना नाराज हुए उन लोगों ने उसे डांट दिया ।डांट से दुखी व आक्रोशित पूजा पत्नी राहुल ने रात्रि में विषाक्त पदार्थ रात्रि में खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वह चीखने- चिल्लाने लगी ।उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने उससे पूछा कि उसे क्या हुआ तो उसने बताया कि उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। उसके इतना कहते ही परिजनों की हालत पतली हो गई। परिजन से तत्काल रात में ही सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार उसकी जान बचाई।

Leave a Reply