गाजीपुर- महिला एवं बाल विकास बिभाग किशोरियों को खिलायेगा देशी घी

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल न जाने वाली किशोरियां को देशी घी खिलाकर सेहतमंद करने की पहल की है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 11 से 14 साल की स्कूल न जाने वाली किशोरियों को अब हर चार माह के अंतराल पर सरकार की ओर से आधा किलो देशी घी नि:शुल्क मिलेगा। इस कार्य के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने प्रादेशिक कोआपरेटिव डेरी फेडरेशन से देशी घी के वितरण के लिए करार किया है। स्कूल जाने वाली किशोरियों के लिए तो तमाम सरकारी योजनाएं हैं, लेकिन जो किशोरियां किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पातीं हैं उनकी सेहत के लिए यह एक नई पहल की गई है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 450 ग्राम देशी धी का पैकेट मुख्य सेविका आंगनबाड़ी और पोषण सखी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।