गाजीपुर- मतदान से पहले ही छ: प्रत्याशी बाहर -गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर -लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 के लिए अब तक दाखिल कुल 21 नामांकन पत्रों की जांच आज सुबह 10:00 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कोर्ट में प्रारंभ हुई। सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में हुए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल 6 प्रत्याशियों का नामांकन बिभिन्न कमियों की वजह से नामांकन पत्र खारिज किया गया। जिन लोगों का नामांकन पत्र खारिज किया गया उनमें लोक दल के सत्यदेव यादव के साथ ईश्वर देव यादव , दिनेश कनौजिया, नंदलाल, लाल चंद सोनकर, रोहित यादव के नाम है। 6 नामांकन पत्रों के खारिज हो जाने की स्थिति में अब दो की जगह एक ही ईवीएम मशीन गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपयोग में लाई जाएगी। पाठकों को बताना उचित होगा कि एक ईवीएम मशीन में नोटा सहित कुल 15 प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह की फीडिंग होती है।

Leave a Reply