मऊ- यौन शोषण के आरोप पर बसपा उम्मीदवार अतुल राय का वक्तव्य

मऊ-फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके घोसी से बसपा के लोकसभा उम्मीदवार अतुल राय पर युवती द्वारा मदद के बहाने यौन शोषण का आरोप लगाने से मचे सियासी हंगामे के बीच बसपा नेता ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोप लगाने वाली युवती को साइको करार देते हुए कहा कि जब तक उसकी मदद किया, तब तक तो सब ठीक था, मदद बंद करते ही वह ब्लैकमेलिग पर उतर आई। उन्होंने इन सब घटनाक्रम के पीछे वाराणसी के यूपी कालेज के पूर्व छात्रनेता का नाम लिया। आरोप लगाया कि वही युवती से फेसबुक पर उनके विरुद्ध अनर्गल बातें पोस्ट करवा रहा है। कल तक एक सपा नेता पर शक जाहिर कर रहे श्री राय ने इस पूरे खेल के पीछे भाजपा का हाथ होने का संदेह जाहिर किया। यह भी बताया कि युवती के विरुद्ध नरही थाने में तहरीर दे दी गई है। उसकी मां व भाई उसके गांव वाले घर पर हैं, वह उन्हें उठवाने का झूठा आरोप लगा रही है।
मंगलवार शाम 5.30 बजे होटल माधव पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री राय ने युवती से अपना परिचय 2015 से होना बताया। जानकारी दी कि यूपी कालेज के छात्रसंघ का ही एक पूर्व उपाध्यक्ष सजातीय उस युवती को लेकर उनके पास मदद के लिए आया था, उस वर्ष वह भी यूपी कालेज से महामंत्री पद का चुनाव लड़ रही थी। बिरादरी का होने के नाते उन्होंने उसकी आर्थिक मदद की। युवती ने उन्हें खुद की विवशताएं बताई और यदा-कदा सहायता मांगने चली आती थी, वे उसकी आवश्यकताओं को सुनकर उसकी मदद निरपेक्ष भाव से कर देते थे। धीरे-धीरे यह उसकी आदतों में शुमार होता गया। पत्रकारों ने जब अतुल राय से पुछा कि इस साजिश के पीछे कौन हो सकता है तो उन्होंने कहा कि भाजपा यहां से चुनाव हार रही है , साजिश उसकी हो सकती है।