गाजीपुर- आज होगा जनपद में करोड़ों का वारा-न्यारा-गाजीपुर टुडे

गाजीपुर -जिस जुआ की लत ने भारत में महाभारत जैसे युद्ध को जन्म दिया वह जुआ आज भी देश मे युवाओं के सर चढ कर आईपीएल (इण्डियन प्रिमियर लीग ) नामक क्रिकेट मैंच में सर चढ़ कर पुरे देश में बोल रहा है। जुआ के इस बुखार से अपना गाजीपुर भी अछूता नहीं है। आज मुम्बई और चेन्नई के सेमीफाइनल मैच पर करोड़ों की हार -जीत की बाजी युवाओं नें अपने दोस्तों से लगा रखा है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष संजीव सिंह, एवं आयोजक शाश्वत सिंह ने बताया है कि बीसीसीआई की ओर से आईपीएल फैन पार्क का आयोजन देश के 36 शहरों एवं उत्तर प्रदेश के 2 शहरों लखनऊ एवं गाजीपुर में किया जा रहा है।7 मई को मुंबई और चेन्नई के मध्य होने वाले मैच का सजीव प्रसारण बड़े पर्दे पर गाजीपुर जनपद के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में दिखाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि फैन पार्क पूरी तरह से परिवारिक है इसने बच्चों के मनोरंजन एवं खान पार्क की पुरी व्यवस्था उपलब्ध है। इस आयोजन स्थल पर अधिकांश युवा अपने भाग्य को आजमाने भी आयेगे ऐसा सूत्रों नें बताया है।