गाजीपुर- गठबंधन के बहुलता वाले मतदान केन्द्रों पर भारी भीड़

गाजीपुर- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दिन आज लहुरी काशी के लोगों ने प्रातः 7 बजे से लेकर जो मतदान करना प्रारंभ किया तो अभी तक मतदान करने वाले मतदान केंद्रों पर धीरे धीरे पहुंचने से नहीं चूक रहे हैं ।गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 18 लाख मतदाता निवास करते हैं और 29 सौ पोलिंग स्टेशन इन मतदाताओं के लिए निर्वाचन बिभाग के द्वारा बनाया गया है ।आज उत्साहित मतदाताओं ने मतदान करने के बाद अपने अंगुली पर स्याही लगी को खूब जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। लोकतंत्र का यह उत्सव एक बार पुनः इतने बड़े मेले के रूप में वर्ष 2024 में मिले। वर्तमान लोकसभा चुनाव में जहां गठबंधन के मतदाताओं की बहुलता है वहां के पोलिंग बुथ पर सुबह से लेकर अभी तक मतदान करने वालों की लाइन लगी हुई है, लेकिन जहां सत्तारूढ़ दल के मतदाताओं की बहुलता है वहां मतदान का प्रतिशत तथा उत्साह काफी कम दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply