गाजीपुर-महिला चोर गिरोह की आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तार

गाजीपुर-नन्दगंज थाना पुलिस की कई दिन को टोह के बाद एक बडी कामयाबी मिली। कुछ दिन पुर्व नंदगंज पुलिस ने महिला चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में कामयाबी मिली थी उसी के बाद नंंदगंज पुलिस इस महिला चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के फिराक में लगी थीं। मुखबिर की सुचना पर सहेड़ी स्थित जय गुरुदेव आश्रम से लोगों का कीमती सामान चुराने वाले गिरोह की आधा दर्जन महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आजमगढ़ निवासी अमरौता, उर्मिला जबकि जौनपुर निवासी फोटो, सोनी, सरवीना तथा गोरखपुर की रहने वाली फुला के पास से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण और 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद आभूषणों और अन्य सामानों की अनुमानित कीमत 80हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य सवारी गाड़ियों में सवारी बनकर बैठते थे और अन्य सवारियों के बैग में रखे कीमती सामान और पैसे-गहने चुराकर रास्ते में ही उतर जाते थे। यह गैंग गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, मऊ समेत पूर्वांचल के कई जनपदों में सक्रिय था।

Leave a Reply