बलियां-मस्त नाम देने वाले के दरबार पंहुचे विरेन्द्र सिंह मस्त

बलिया- बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दोकटी निवासी बलियां के नव निर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जीत के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को सबसे पहले उस धाम पहुंचे जहां के संत मुनीश्वरानंद महराज खपड़िया बाबा ने उनके नाम के आगे मस्त जोड़ा था। श्रीपालपुर स्थित खपड़िया बाबा के आश्रम पर उनकी समाधि पर मत्था टेका, उसके बाद अपने दोकटी स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। उनके आवास पर बधाई देने वालों का हुजूम जमा था। बावजूद इसके उन्होंने नित्य क्रिया, स्नान ध्यान के बाद सीधे श्रीपालपुर स्थित खपड़िया बाबा के आश्रम पर पहुंचे, वहां पूजा अर्चना के बाद घर लौटे और लोगों की बधाइयां स्वीकार किया।