गाजीपुर- अबैध रिवाल्वर, तमंचा के साथ तिलकोत्सव में शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर- तिलक समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक पुलिस टीम पहुंच गई और एक अपराधी युवक को अबैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिय। घटना नंदगंज थाना क्षेत्र के पचरासी गांव की है ।पचरासी गांव में एक तिलक समारोह में स्थानीय गांव निवासी रामजीत राम नामक युवक अवैध रिवाल्वर और तमंचा खोंसे हुए तिलक समारोह में शिरकत कर रहा था। अचानक किसी व्यक्ति की नजर उसके द्वारा खोसे गए दोनों अवैध असलहों पर पड़ी। उस व्यक्ति ने इस की सुचना 100 नं०पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलने पर तत्काल डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी किस्म के युवक को अवैध रिवॉलवर व तमंचा तथा गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply